हरदा।जिले के सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवाई का सेवन कर लिया।जिसकी उपचार के दौरान सुबह सात बजे के आसपास शहर के निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई है।मृतिका के शव का बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छीपानेर रोड पर रखने वाले किरण ढाका की बेटी खुशबू ढाका उम्र 21 साल ने सल्फॉस का सेवन कर लिया।जिससे उसकी मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।रात करीब दो बजे के आसपास युवती ने अपनी माँ को उल्टियां होने पर बताया कि उसने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया है।जिसके बाद उसे परिजनों के द्वारा शहर के निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया।जहां सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई।जिसके बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया है।फिलहाल सुसाइड करने के कारणों का पता नही चला है।


