हरदा।शनिवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास नर्मदापुर जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठरा रहने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है।घटना के बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठरा का रहने वाला राहुल पिता रामकृष्ण आंजने उम्र लगभग 30 साल जो कि बजाज फाइनेंस कंपनी की टिमरनी शाखा में रिकवरी एजेंट का काम करता था।शनिवार सुबह वह अपने ऑफिस जाने के पहले घर में नहाने के लिए गया हुआ था।इस दौरान उसे बाथरूम में करंट लग गया।जिससे वह बेसुध हो गया।काफी देर तक बाहर नही आने पर परिजनों ने उसे देखा जिसके बाद तत्काल उसे उपचार के लिए हरदा जिला अस्पताल लेकर आए।जहां आने से पहले ही उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक का छोटा भाई बीएफएस में नौकरी करता है और वर्तमान में राजस्थान में पोस्टेड है।वही मृतक की एक नन्ही बेटी है।घटना के बाद पूरा परिवार सदमें है।पुलिस ने जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों के बयान लेकर मर्ग कायम कर लिया है।


