हरदा। ये सवाल हम नहीं उठा रहे ये बातें फुटकर फटाका बाजार की दुकानों और शहर हरदा में चर्चा में हैं।मालूम हो, 6 फरवरी को भीषण बारूदी ब्लास्ट के बाद सभी लायसेंस रद्द किए गए थे। एकमात्र थोक व्यापारी को अनुमति मिलने की चर्चा पर पर अभी विराम नहीं लगा है।सिफारिशों और नजराने की चर्चाएं अभी भी जारी है। बहरहाल,स्थानीय प्रशासन को थोक व्यापारी के यहां अनुमति देने के दिन से जांच होने तक के स्टॉक का बिलों से मिलान करना चाहिए।
थोक में फटाका बेचने की अनुमति के बावजूद मुख्यालय के फटाका व्यापारी द्वारा होलसेल शॉप से ही फुटकर फटाका बेचने की चर्चा शहर में चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक थोक फटाका लायसेंस वाली दुकान चलाने की अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दी गयी है।थोक दुकान से फुटकर फटाका बेचने की सख्त मनाही है।सूत्रों के अनुसार इनके पास एक फुटकर लायसेंस भी है। सूत्रों के अनुसार नपा द्वारा नीलामी दुकानों वाले फटाका बाजार में इनकी एक दुकान बन रही है।
चूंकि इनको होलसेल का लाइसेंस मिले करीब एक सप्ताह का समय होने को है।यदि सचमुच इनके द्वारा होलसेल दुकान से फुटकर फटाके बेचे गए हैं तो दुकान की जांच होंन चाहिए।प्रशासन को इनके यहां cctv लगवाकर थोक एवं फुटकर ग्राहकों पर नजर रखनी चाहिए।साथ ही होलसेल दुकान खोलने की अनुमति के दिन इनके पास कितना स्टॉक था। अभी तक कितने थोक व्यापारियों को इन्होंने बाकायदा बिल बनाकर कितना माल दिया। जांच करने के दिन कितना स्टॉक मिला। इन बिंदुओ पर थोक व्यापारी की जांच होनी चाहिए।