हरदा।युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती पर शुक्रवार को युवा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में करीब 6 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने सामूहिक नमस्कार किया।उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार में,जिला पंचायत सीईओ,अपर कलेक्टर,एसपी सहित सभी अन्य अधिकारियो ने तीन स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार ओर योग प्राणायाम किया।इस अवसर पर आकाशवाणी से मुख्यमंत्री मोहन यादव के संदेश का वाचन एवं मध्यप्रदेश गान किया गया।जिले के सभी शासकीय स्कूलों में हजारों स्कूली विद्यार्थियों ने शुक्रवार सुबह सर्द हवाओं को कोहरे के बीच उत्साह दिखाते हुए सामूहिक योग कार्यक्रम में गर्मजोशी के साथ हिस्सा लिया।योग कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को प्राणायाम अनुलोम विलोम,कपालभाति,भामरी तथा भस्त्रिका के साथ ध्यान क्रियाएं योग शिक्षकों के द्वारा कराई गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों,नागरिकों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लेकर सूर्य की आराधना की।
कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है।भारत के ऋषियों-मुनियों ने अपने वर्षों के संचित ज्ञान से योग का सबसे सरल व्यायाम सूर्य नमस्कार का आविष्कार कर हमें सौंपा है।उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे हर दिन सूर्य नमस्कार अनिवार्य रूप से करें। वही अपर कलेक्टर नागार्जुन बी गोड़ा ने कहा कि योग से शरीर निरोग रहता है।कई ऐसी व्याधियां होती हैं,योग की वजह से हमेशा शरीर से दूर रहती हैं।इसलिए सभी को दिन में योग के लिए समय निकालना चाहिए।उन्होंने कहा कि बचपन से ही योग को बच्चों को दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए।एक बार आदत में आने के बाद यह जीवन का अंग बन जाता है।जिससे हम हमेशा स्वस्थ्य रहते है।
Leave a comment


