हरदा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिमरनी इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने लक्ष्मीबाई स्कूल की टीम को 47 रनों से हराकर ख़िलाब अपने नाम किया है।विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष वरुण मालवीय ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लक्ष्मीबाई स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में धुंधाधार बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाएं।इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मीबाई स्कूल की टीम मात्र 70 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।इस तरह शिशु मंदिर की टीम ने 47 रनों से मैच जीत लिया।समापन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए परिषद के संगठन मंत्री आशीष शर्मा, अंकित जोशी, गजेंद्र सिंह मौर्य, ऋषि चंदेल मैदान पर मौजूद रहे।सभी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों की टीम भावना के साथ खेलने की बात कही।आयोजन में अंपायर के रूप में हरिओम राजपूत,लोकेश गौर, उदय गौर, कार्तिक बौरासी में सहयोग प्रदान किया।वही कमेंट्री रिंकू पंवार ने की।साथ ही स्कोरर की भूमिका आर्यन कौशल ने निभाई।इस अवसर पर अरविंद गुर्जर,रोहित गौर, सतीश राजपूत, दीपेश कौशल,अमन गौर, मयूर बोरसे,हर्षित राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


