हरदा।नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने नगर पालिका पर पानी के टैंकरों का पानी बेचकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।इस बात की शिकायत उन्होंने एडीएम से कर इस मामले की जांच करने की मांग की गई है।कांग्रेस पार्षद एवं नेताप्रतिपक्ष रोचलानी ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा शहर की होटलों, दुकानदारों एवं निर्माणाधीन मकानों को टैंकरों के माध्यम से पानी बेचा जा रहा है।उन्होंने बताया कि घरेलू उपयोग के लिए साढ़े तीन सौ रुपए एवं अन्य प्रयोजनों के लिए पांच सौ रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से रोजाना 25 से 30 टैंकर पानी बेचा जा रहा है।जबकि गर्मी के दिनों में इसकी संख्या बढ़ जाती है।जबकि सूचना के अधिकार में जानकारी लेने पर प्रति महीने 3 से पांच रसीदों का हिसाब ही प्रस्तुत किया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया है कि जीपीएस सिस्टम लगा होने के बाद भी नपाध्यक्ष, अधिकारियों और कर्मचारियों की सांठ गांठ से हर दिन 10 से बारह हजार का नुकसान कर सालभर में 35 से 40 लाख का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उन्होंने टैंकर भरने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग प्रशासन से की है।ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके और नपा को आर्थिक हानि ना हो।ज्ञापन सौपते समय संजय जैन,धर्मेंद्र चौहान, रमेश सोनकर आदि मौजूद रहे।


