युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को जिले की शासकीय एवं अशासकीय संस्था में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर नगर के सरकारी दफ्तरों एवं स्कूलों में भेंट कर युवा दिवस मनाया गया।परिषद के कार्यकर्ता चयन बिल्लोरे ने बताया कि स्वामी जी की तस्वीर सरकारी विभागों में भेंट करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां आने वाला हर नागरिक उनके व्यक्तित्व एवं आदर्शों पर चल कर लोग उन्नति कर एक अच्छा नागरिक बन सके।उन्होंने बताया कि युवा दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय एवं नवीन बस स्टैंड चौराहे पर लगी स्वामी जी की मूर्ति को माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतो एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर हरिओम राजपूत,अरविंद गुर्जर,वरुण मालवीय,सागर गौर, अक्षय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


