हरदा।हरदा।बीती 10 दिसम्बर को सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम धुपकरन के हनुमान मंदिर के सामने वाले माचक नदी के घाट पर एक अज्ञात युवक का शव पानी में तैरता मिला था।जिसके पॉकेट से पुलिस को दो दिनों पहले भोपाल से हरदा आने वाली रेल की टिकट मिली थी।वही मृतक की पहचान भोपाल के सोनागिरि के सतनामी नगर में रहने वाले सोनू पिता राजेन्द्र जोगी उम्र 35 साल के रूप में हुई थी।इस मामले में रविवार को पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी उसके प्रेमी ओर दो दोस्तों को आरोपी बनाया है।जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।एसडीओपी खिरकिया रॉबर्ट गिरवार ने बताया कि भोपाल के सतनामी नगर में रहने वाले मृतक सोनू जोगी उम्र 30 साल का शव 9 दिसम्बर को सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम धुपकरन के पास माचक नदी में तैरता मिला था।इस मामले में पुलिस को युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाई गई।जिसके बाद जांच शुरू कर मुखबिर तंत्र की मदद से मामले की जांच शुरू की गई।इसमें पाया गया कि मर्त्तक सोनू जोगी अपनी पत्नी ज्योति ओर दो बच्चो के साथ 4 दिसम्बर को अपने ससुराल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम गहाल आया हुआ था।जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी ज्योति के शादी के पहले से ही गांव में रहने वाले आरोपी रोहित उर्फ पिंटू पिता प्रेमनारायण गुर्जर उम्र 29 साल के साथ प्रेम सम्बंध थे।आरोपी पत्नी अपने प्रेमी रोहित गुर्जर के साथ रहने और पति सोनू जोगी की हत्या कराने के उद्देश्य से अपने पीहर आई हुई थी। गत पांच दिसम्बर को उसने अपने पति को प्रेमी पिंटू गुर्जर एवं उसके दोस्त धर्मेंद्र पिता होशिलाल लुहार उम्र 46 साल एवं बिजु उर्फ विजय पिता गोकुल बिले जाती बलाही उम्र 24 साल के साथ पार्टी के बहाने ज्यादा शराब पिलाई ओर उसके बाद खेत में ले जाकर सभी ने जमकर मारपीट की गई।वही मारपीट के दौरान उसके अधमरा होने पर उसे साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से नदी से नीचे फेंक दिया।


