हरदा।देवास जिले के खातेगांव में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक की बीती रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई है।मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौप दिया गया है।अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खातेगांव का रहने वाला जितेंद पिता रामेश्वर माली उम्र 22 साल जो कि सब्जी एवं फल फ्रूट का धंधा करता था।सोमवार शाम को अपने परिजनों से किसी काम के लिए जाने और 10 मिनिट में वापास आने का कहकर गया था।इस दौरान खातेगांव से कन्नौद की ओर जाने वाले मार्ग पर बने हनुमान मंदिर के पास सामने से तेज रफ्तार आ रहे चौपहिया वाहन से बचने के लिए उसकी बाइक सड़क किनारे एक मिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट गई।जिससे उसे सिर,पेट एवं गर्दन पर गम्भीर चोटें आई।जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए खातेगांव के अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आएं जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हरदा जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में उपचार करने के बाद उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे भोपाल रैफर किया।जहां रात बारह बजे के आसपास ग्राम छीपानेर के पास उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई बहनों में बड़ा भाई था।इकलौते बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमें है।


