भोपाल।कटनी में गुरुवार देर शाम कुएं में उतरे चार लोग बेहोश हो गए। घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहली गांव की है। कुएं में सबमर्सिबल पंप डालने के लिए पहले एक युवक उतरा, जब वह बेहोश हुआ तो एक के बाद एक तीन और लोग कुएं में उतरे। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची है। सभी को कुएं से बाहर निकालने के लिए उमरिया से एनडीआरएफ को बुलाया गया है।
एसडीएम प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, पहले रामकुमार दुबे उतरा था, उसके बाद निखिल, राजेश और पिंटू कुएं में उतरे। कुएं के अंदर मिथेन गैस होने की संभावना है।”