हरदा।बुधवार की जिले की टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारखेड़ा के राम जानकी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।चारखेड़ा के रहने वाले अधिवक्ता अशोक गुर्जर ने बताया कि बीते दिनों मीडिया में प्रकाशित जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खूब की कमी की खबर पढ़ने के बाद सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे।इसी को लेकर ब्लड डोनेट करने के लिए जिला अस्पताल से आई वेन में मौजूद डॉक्टर्स एवं चिकित्सा स्टाप के सदस्यों और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को पुष्म माला पहनाकर सम्मानित किया गया है।उन्होंने बताया कि गांव के सभी युवाओं ने रक्तदान शिविर में अपनी महती भूमिका निभाई है युवाओं ने पहले खुद ब्लड डोनेट कर अन्य ग्रामीणों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया है।
रक्तदान शिविर में गांव के सुनील पटेल,राजेश पाटिल,जगदीश मोरछले,गया बांके, कमल पाटिल,अमित शर्मा,आकाश बांके,गोलू एवं राहुल रायखेरे सहित अन्य युवाओं ने विशेष योगदान दिया।इस अवसर पर डॉक्टर्स ने कहा कि रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है।इससे किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती।रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है,हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है।रक्तदान एक महादान है जो कई मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित होगा।
Leave a comment


