हरदा। नर्मदापुरम संभाग के संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एचके. शर्मा ने सोमवार को परियोजना टिमरनी के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने टिमरनी के वार्ड नम्बर 5,10 एवं 15 के आंगनवाड़ी केंद्रों व ग्राम सौताडा, निमाचाकला के केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों का वजन व ऊंचाई का सत्यापन किया तथा विकसित भारत संकल्प योजना से संबंधित दिशा निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों की सतत वजन निगरानी पर जोर देते हुए पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये। श्री शर्मा ने विभिन्न विभागीय योजनाओं मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना,प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी को निर्देशित किया। इस अवसर पर परियोजना आधिकारी महिला एवं बाल विकास टिमरनी अंशु तिवारी व अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
