हरदा।शनिवार सुबह पलासनेर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।युवक की पहचान नही होने के चलते पुलिस ने शव को मौके से उठाकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा है।मिली जानकारी के अनुसार दानापुर पुणे ट्रेन क्रमांक 12149 सिग्नल नही मिलने से पलासनेर रेलवे स्टेशन के पास कुछ देर के लिए रुकी थी।इस दौरान ट्रेन की जनरल बोगी में सवार एक युवक टॉयलेट करने उतरकर पटरी की दूसरी तरफ चला गया।इस दौरान ट्रेन ने चलने के लिए हॉर्न बजाय है।इस दौरान युवक हड़बड़ाहट करके ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ा।इस दौरान दूसरे ट्रेक से आ रही ट्रेन क्रमांक 12335 गोहाटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।इस दौरान उसे सिर और पेट में गम्भीर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि मृतक के पॉकेट से पूना से सतना जाने का जनरल टिकट ही मिला है।
